
बीकानेर केंद्रीय कारागृह में प्रहरी की संदिग्ध हरकत, अंडरवियर में छुपाकर ले जा रहा था प्रतिबंधित सामंग्री







बीकानेर केंद्रीय कारागृह में प्रहरी की संदिग्ध हरकत, अंडरवियर में छुपाकर ले जा रहा था प्रतिबंधित सामंग्री
खुलासा न्यूज़। बीकानेर के केंद्रीय कारागृह से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ जेल प्रहरी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाने का प्रयास किया गया। प्रहरी मनोज कुमार पर आरोप है कि वह प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद (जर्दा) को अपने अंडरवियर में छुपाकर जेल के भीतर ले जाने की कोशिश कर रहा था।
इस पूरे मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब तलाशी के दौरान सुरक्षाकर्मी सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने संदिग्ध व्यवहार को देखते हुए मनोज कुमार की जांच की। जांच में पता चला कि आरोपी मनोज, जेल में बंद बंदी हरिसिंह के लिए जर्दा लेकर जा रहा था। जर्दा तुरंत जब्त कर लिया गया और मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई।
घटना के बाद बीछवाल पुलिस थाने में आरोपी प्रहरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। यह घटना जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की निष्ठा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

