
गोचर में गोली मारकर श्वानों को मारने का अंदेशा, जीव प्रेमियों में रोष






खुलासा न्यूज बीकानेर। गौचर में श्वानों को गोली मारने का मामला सामने आया है। जहां किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुत्तों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना का पता तब चला जब जीव प्रेमी हमेशा की तरह आज सुबह श्वानों को रोटी, बिस्कुट खिलाने गया था। गौचर तीन श्वान मृत पड़े थे, जिनके शरीर में गोली लगनी बताई जा रही है। बताया जा रह है किसी ने जान बुझकर श्वानों को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। इस घटना के बाद जीव प्रेमियों में रोष व्याप्त है। जानकारी मिली है कि इस घटना को लेकर जीव प्रेमियों द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी।


