
पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए पटवारी को किया सस्पेंड





खुलासा न्यूज। पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए पटवारी को सोमवार को जिला कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है। आरोपी पटवारी को एसीबी ने शनिवार को रंगे हाथों दबोचा था। आरोपी ने जमीन को ऑनलाइन कराने के लिए पीडि़त से 10 हजार रुपए में सौदा तय किया था। धौलपुर कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धौलपुर से प्राप्त सूचना के बाद तहसील सैपऊ के मलौनी खुर्द में कार्यरत पटवारी सुनील कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पटवारी सुशील कुमार को 17 जून को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा रिश्वत के मामले में ट्रेप कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में पटवारी सुशील कुमार को तुरन्त प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। निलम्बन काल में पटवारी का मुख्यालय कार्यालय उपखण्ड अधिकारी राजाखेड़ा रहेगा और निलम्बन काल में नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा। एक परिवादी की शिकायत पर शनिवार को एसीबी धौलपुर की टीम ने खरीदी हुई जमीन को ऑनलाइन कराने के एवज में पटवारी सुशील कुमार को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। आरोपी पटवारी ने खरीदी हुई जमीन को ऑनलाइन कराने के लिए परिवादी से 10 हजार रुपए में सौदा तय किया था, जिसमें से 5 हजार रुपए की राशि परवादी से पटवारी ने पूर्व में ले ली थी। बाकी की 5 हजार रुपए की राशि लेने के लिए पटवारी ने परिवादी को तसीमो बुलाया था। जहां से उसे एसीबी ने उसे रिश्वत की राशि रंगे हाथों लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किए गए पटवारी को जिला कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है।


