
बच्चे से कुकर्म के आरोपी निलंबित जज को जेल






भरतपुर में 14 साल के किशोर से कुकर्म के मामले में निलंबित जज जितेंद्र गुलिया को जेल भेज दिया गया है। उसका मेडिकल करवाने के बाद उसे सिविल न्यायाधीश और अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट रेखा चौधरी के आवास पर पेश किया गया। शनिवार को अदालत में अवकाश था, इसलिए उसे जज के आवास पर पेश किया गया।
कोरोना जांच और मेडिकल
शनिवार सुबह गुलिया को मथुरा गेट थाने से सीधा जांच अधिकारी सीओ सतीश वर्मा के ऑफिस ले जाया गया। वहां पूछताछ और कागजी कार्रवाई पूरी कर आरबीएम अस्पताल ले जाया गया। उसका मेडिकल हुआ, फिर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। जांच रिपोर्ट आने तक उसे जेल में क्वारेंटाइन रखा जाएगा।
जाति छुपाई
गुलिया ने जांच अधिकारी द्वारा पूछताछ में अपनी जाति छुपाई। पहले उसने अपने आप को OBC वर्ग का बताया। जांच अधिकारी की बात गुलिया के पिता से हुई तब खुलासा हुआ कि वह OBC नहीं, SC वर्ग से आता है। गुलिया ने बताया की उसके पिता SC हैं और मां OBC। उसके सर्विस रिकॉर्ड में SC दर्ज है।
खाना नहीं खा पाया
पेशी पर ले जाने से पहले पुलिसकर्मियों ने गुलिया को कहा कि वह खाना खाकर चले। उसने कहा की वह पेशी से आकर खाना खा लेगा। गुलिया को यह नहीं पता था कि वह अब दोबारा थाने नहीं आएगा। पेशी के बाद सीधे उसे सेवर जेल भेज दिया गया।
तकिया और दवाओं की सुविधा
गुलिया ने जज रेखा चौधरी को बताया कि उसकी गर्दन में दर्द है। उसे सोने के लिए तकिया चाहिए होता है। इसके अलावा, उसे कई अन्य छोटी-मोटी बीमारियां हैं। इसकी वजह से उसे रोज दवाएं लेनी पड़ती हैं।इसके लिए गुलिया ने प्रार्थना पत्र भी लगाया है। गुलिया को तीन दिन पहले जयपुर से गिरफ्तार किया गया था।


