पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन से उठाया

पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन से उठाया

पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन से उठाया

नई दिल्ली। एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया है। शनिवार को मुंबई पुलिस के इनपुट पर दुर्ग स्टेशन से आरोपी को हिरासत में लिया गया। RPF ने उसे दोपहर करीब 1.30 बजे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से उतारा।

दुर्ग आरपीएफ टीआई एसके सिन्हा ने बताया कि, आरपीएफ ने कई ट्रेनो में उसकी तलाश की। इस दौरान ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से उसे उतारकर अपनी कस्टडी में रखा है। आरपीएफ टीआई का कहना है मुंबई पुलिस दुर्ग आ रही है। वही उससे पूछताछ करेगी।

जनरल डिब्बे में बैठा था संदिग्ध

संदिग्ध का नाम आकाश कन्नौजिया है। जो मुंबई का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे में बैठा हुआ था। मुंबई से भेजे गए फोटो के आधार पर आरपीएफ के जवान अलग-अलग ट्रेनों में लगातार तलाशी ले रहे थे। बताया जा रहा है कि करीब 1:30 बजे जब ज्ञानेश्वरी ट्रेन दुर्ग पहुंची तो संदेही जनरल डिब्बे में बैठा हुआ था। संदिग्ध को वहीं से हिरासत में लिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |