[t4b-ticker]

संदिग्ध घूमते एक आरोपी को पकड़ा

लूणकरनसर। कस्बे में रात्रि को संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक जने को शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारीचन्द्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि उतरप्रदेश के अहमदगढ़ निवासी हाल बीकानेर धान मण्डी के जोगेन्द्र पुत्र महावीर को रात्रि को संदिग्धघूमते पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया तथा मौके पर पुलिस से उलझने पर धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp