सुशीला-केशव सेवा संस्थान ने मनाया 12वां स्थापना दिवस - Khulasa Online सुशीला-केशव सेवा संस्थान ने मनाया 12वां स्थापना दिवस - Khulasa Online

सुशीला-केशव सेवा संस्थान ने मनाया 12वां स्थापना दिवस

खुलासा न्यूज, बीकानेर। खतुरिया कॉलोनी स्थित सुशीला-केशव सेवा संस्थान के 12वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेवा संस्थान के संस्थापक डॉ. के.डी. शर्मा ने केक काटकर स्थापना दिवस के समारोह का आगाज किया। इस अवसर पर लीलाधर खत्री, डॉ. अजय कपूर तथा वरिष्ठ गणमान्य लोग उपस्थित थे। इनके अलावा सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मनोज कुमार बजाज, जेठमल सुथार, व पदमा बजाज उपस्थित रहे।

डॉ. के. डी. शर्मा ने बताया कि सुशीला-केशव सेवा संस्थान 11वां साल पूरा कर 12वें साल में प्रवेश कर रहा है। इस उपलक्ष में सिंथेसिस व सुशीला-केशव संस्थान द्वारा संचालित नि:शुल्क कोचिंग प्रज्ञानम् के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देशभक्ति गीत, संगीत व कविताओं आदि का आयोजन हुआ। प्रज्ञानम् की अकादमिक निदेशक श्रीमती एकता गोस्वामी ने बताया कि सत्र 2022-23 में 12वीं विज्ञान वर्ग में राजस्थान बोर्ड रिजल्ट में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रज्ञानम् के 11 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं। जिसमें अंजलि कंवर ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 87.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि 70 प्रतिशत तथा उससे अधिक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 16 है तथा 30 में से 28 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए तथा संस्थान का 12वीं राजस्थान बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत् रहा। सिंथेसिस डायरेक्टर मनोज कुमार बजाज ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी तथा इस वर्ष 12वीं में अध्ययनरत् छात्रों का उत्साहवर्धन किया। अंत में जेठमल सुथार ने समारोह में पधारने हेतु सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पधारने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26