Gold Silver

सुशीला-केशव संस्थान-सिंथेसिस ने अस्पताल में बैड व गद्दे भेंट किये,देखे वीडियों

खुलासा न्यूज बीकानेर। पीबीएम में मेडिसीन विभाग के वार्ड ई में रोगियों हेत  बैड की कमी की समस्या को दूर करने हेत ु पीबीएम प्रशासन द्वारा जनसहयोग की अपील पर कांता खतूरिया कॉलोनी स्थित सुशीला-केशव सेवा संस्थान व सिंथेसिस के संयुक्त योगदान से 45 सेमी फाउलर बैड मय मेट ऊेस (गद्दे) भेंट किए। कोविड पेशेन्ट्स की बढ़ती संख्या के कारण विभिन्न वार्डो से पेशेन्ट बैड्स को आपातकालीन परिस्थितियों में कोरोना मरीजो हेतु शिफ्ट करने के कारण वार्ड D में मेडिसीन विभाग के अन्दर अचानक से बैड्स की कमी आ गई। मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य व मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.लियाकत अली गौरी व मेडीसीन में सहायक आचार्य डॉ.विनोद असवाल की अपील पर सुशीला केशव सेवा संस्थान के डॉ. के.डी.शर्मा व सिंथेसिस के निदेशक (प्रबन्धन) मनोज कुमार बजाज न े इस आवश्यकता की पूर्ती हेतु सात दिनों में यह व्यवस्था कर मरीजों को आने वाली समस्या से बचाया।

https://youtu.be/eVk1xUZJQ4o

45 बैड्स देनें में मुख्य सहयोग सुशीला-केशव सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. के.डी.शर्मा, डी.डी. शर्मा (जयपुर), समाज सेवी भागीरथ राठी (अक्कासर), चन्द्रप्रकाश-दिनेश कुमार भट्टड (गजनेर), लक्ष्मी इलेक्टि ऊकल्स के बाल किशन सुथार व सिंथेसिस संस्थान का रहा। इस अवसर पर मेडीकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस एस राठौड़, पीबीएम अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम, उप अधीक्षक डॉ. अजय कपूर व मेडिसीन विभागाध्यक्ष डॉ.लियाकत अली गौरी ने सभी सहयोग कर्ताओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया व हार्दिक धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ.सुरेन्द्र वर्मा, डॉ. रोहिताश कुलरिया, डॉ. कुलदीप सैनी, नर्सिंग इंचार्ज आरिफ मोहम्मद, सेवा संस्थान के लीलाधर खत्री, ओम गारू व योगेश राठी इत्यादि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26