सुशीला डूडी बोलीं- बीकानेर में परिवर्तन की यलगार, आप भी बने भागीदार

सुशीला डूडी बोलीं- बीकानेर में परिवर्तन की यलगार, आप भी बने भागीदार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में परिवर्तन की यलगार है। जन जन में भारी उत्साह इस बात का संकेत कर रहा है कि इस बार बीकानेर की जनता इतिहास रचेगी और अहंकारियों का अहंकार चूर चूर कर कांग्रेस का हाथ मजबूत करेगी। ये उद्गार कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल ने बुधवार को नोखा विधानसभा के जेगला,जांगलू, पिंथरासर,जयसिंहदेसर मगरा, बंधाला, मुंजासर, धरनोक, साईसर, कुम्भासरिया, ढ़ीगसरी, पांचू, भादला, सरूण्डा, कक्कू, स्वरूपदेसर, केड़ली, बन्धड़ा, सिलवा, दावा, चरकड़ा तथा कंवलीसर में तूफानी जनसंपर्क किया। इस मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं में बोलते हुए मेघवाल ने कहा कि बीकानेर संसदीय क्षेत्र में सड़कें, रेल और मूलभूत सुविधाओं को सुचारू करना मेरा लक्ष्य होगा। आपके सहयोग और आशीर्वाद से पिछले 15 साल से पिछड़े बीकानेर को बेहतर बनाएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि आपके द्वारा पहनाई गई ये पगड़ी के स्वाभिमान की लाज देश के उच्च सदन में मजबूती से रखूंगा। गांव-ढाणी के अंतिम पंक्ति के हितों की आवाज को बुलंद करूंगा। मेघवाल ने कहा कि आपका मत बीकानेर का भविष्य तय करेगा। आपका हर वोट बदलाव का हर एक हस्ताक्षर साबित होगा। इस अवसर पर विधायक सुशीला डूडी ने कहा कि पिछले 15 सालों से संसद में बीकानेर का प्रतिनिधित्व करने वालों ने जनता के साथ विश्वासघात किया है। हर चुनाव में महज वादे करते और जब उनको निभाने का समय आता। तो क्षेत्र से नदारद रहते। केवल मोदी के नाम पर चुनाव जीतने वाले भाजपा प्रत्याशी को इस बार अपनी ताकत दिखाने का वक्त आ गया है। आप सभी आने वाली 19 तारीख को अपने वोटों के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी को चोट देकर कांग्रेस के गोविन्दराम को जीताएं। ताकि रामेश्वर डूडी की तरह वे लोकसभा क्षेत्र की आवाज बनकर विकास की गंगा बहा सके। जिला प्र्रमुख मोडाराम मेघवाल,देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग,युवा नेता अतुल डूडी, पूर्व मंत्री मदन गोपाल मेघवाल सहित बड़ी तादात में कांग्रेस के पदाधिकारी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, जिला परिषद, पंचायत समिति के सदस्य, सरपंच, पंच मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |