Gold Silver

सूर्य सप्तमी : सूर्य भगवान की निकलेगी सवारी, होगा अभिषेक

बीकानेर। शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज की रथ यात्रा सूर्य सप्तमी महोत्सव 19 फरवरी को मनाया जाएगा। सूर्य सप्तमी महोत्सव के प्रणव भोजक ने बताया कि रथ यात्रा लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी तथा मुख्य मार्गों से होते हुए पुन: लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचेगी। सूर्य सप्तमी महोत्सव समिति द्वारा हवन-पूजन, कथावाचन व भगवान भास्कर का अभिषेक किया जाएगा। प्रणव भोजक ने बताया कि मनुश्री परिषद द्वारा जलपान की व्यवस्था की जाएगी।
सूर्य सप्तमी रथ यात्रा में वितरित की जाने वाली पुस्तक सूर्य गुण पुष्पांजलि का विमोचन समाजसेवी बाबूलाल सेवग, बलदेव शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान एडवोकेट शिवचन्द भोजक, रिखबदास भोजक, ओमप्रकाश शर्मा, श्याम शर्मा, विनोद भोजक, संतोष शर्मा, नरोत्तम सेवग, गोपाल शर्मा व सोमप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे। इससे पूर्व सूर्य सप्तमी महोत्सव समिति द्वारा लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में भगवान सूर्य की  मूर्ति का विशेष पंचामृत स्नान करवाया गया।

Join Whatsapp 26