
सूर्य सप्तमी 7 फरवरी को, शोभायात्रा संचालक मंडल का हुआ गठन






बीकानेर. रवि रश्मि युवा संगठन रांगड़ी चौक भुजिया बाजार द्वारा सूर्य सप्तमी आयोजन सम्बन्धी एक बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। संगठन सचिव अजय शर्मा ने बताया कि उपस्थित सदस्यों के समक्ष सात फरवरी को सूर्य सप्तमी पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा हेतु संचालक मंडल का गठन किया गया। संचालक मंडल में राजेन्द्र शर्मा, कमल शर्मा को मंडल संरक्षक, नीरज भोजक, प्रणव भोजक, विजय शर्मा एवं दर्शन शर्मा को संचालक मंडल का संयोजक मनोनीत किया गया। राजेश भोजक ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से आयोजन को भव्य बनाने का आह्वान किया।
यज्ञोपवीत संस्कार व हवन पूजन के होंगे आयोजन
आयोजन से जुड़े प्रणव भोजक ने बताया कि रथ यात्रा लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी तथा मुख्य मार्गों से होते हुए पुन: लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचेगी। सूर्य सप्तमी महोत्सव समिति द्वारा हवन.पूजन, कथा वाचन व भगवान भास्कर का अभिषेक किया जाएगा। श्रीकान्त भोजक ने बताया कि लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर स्थित सूर्य भगवान के मंदिर में यज्ञोपवीत संस्कार का भी आयोजन किया जाएगा। सूर्य सप्तमी रथ यात्रा में वितरित की जाने वाली पुस्तक सूर्य गुण पुष्पांजलि का विमोचन छह फरवरी को हरोलाई हनुमान जी मंदिर के पास सूर्य मंदिर में किया जाएगा।


