
बीकानेर: सुरक्षा के लिए मांगा पुलिस जाब्ता, मुख्यालय भेजी डिमांड, संदिग्धों व बदमाशों पर निगरानी






बीकानेर: सुरक्षा के लिए मांगा पुलिस जाब्ता, मुख्यालय भेजी डिमांड, संदिग्धों व बदमाशों पर निगरानी
बीकानेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीकानेर संभाग की सात सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। जिला व पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। मतदान से एक दिन पहले जिलेभर में पुलिस, होमगार्ड, बीएसएफ, सीआरपीएफ, होमगार्ड और रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों को तैनाती दी जाएगी। जिले में 2200 के करीब पुलिस जवान मौजूद हैं। पुलिस जवानों के सपोर्ट के लिए अन्य सुरक्षाकर्मी की आपूर्ति दूसरे जिलों व राज्यों से की जाएगी। इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने पुलिस मुख्यालय को चुनाव के दौरान जरूरत के हिसाब से सुरक्षाकर्मियों की डिमांड बनाकर भिजवाई है। गौरतलब है कि पिछले बार पूरे प्रदेशभर के 33 जिलों में विधानसभा चुनाव के दौरान एक लाख 45 जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया था। इनमें पुलिस जवान, पैरामिलट्री फोर्स, होमगार्डस व आरएसी, आईबीटी की कंपनियां भी शामिल थीं। जिला पुलिस ने संदिग्धों व बदमाशों को चिन्हित कर रखा है। जिला पुलिस ने 1267 ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर रखा है, जो किसी न किसी तरह की आपराधिक गतिविधियों में सलिप्त हैं। 311 सक्रिय हिस्ट्रीशीटर पुलिस के निशाने पर हैं। जिला पुलिस के मुताबिक बीकानेर पुलिस के पास 56 जीपीएस, 35 बॉडीवोर्न कैमरे एवं चार डेसबोर्ड कैमरे हैं। दो ड्रोन हैं।


