हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर 11 हजार दीपकों की रोशनी से जगमगाया सूरसागर

हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर 11 हजार दीपकों की रोशनी से जगमगाया सूरसागर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर सूरसागर पर वीर सावरकर संस्थान द्वारा 11,000 दीप प्रज्ज्वलित कर बीकानेर सहित पूरे देश की सुख शांति की प्रार्थना की गई । वीर सावरकर संस्था के उम्मेद सिंह राजपुरोहित ने बताया की इस अवसर पर शिवबाड़ी मठ के महंत श्री विमर्शानंद जी द्वारा आरती की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक टेकचंद बरडिया, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर सत्यप्रकाश आचार्य, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, दिग्विजय सिंह,अजय खत्री, समुंदर सिंह राठौड़, प्रदीप रावत,संजय गुप्ता, धनराज सुथार, ज्ञान चंद यादव,दुष्यंत चौहान,माल चंद जोशी सहित सैकड़ों गणमान्य पुरुष एवं महिलाए उपस्थित रही। उपस्थित सभी ने एक स्वर में देश की सुख शांति के लिए मां भगवती से प्रार्थना की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |