11 हजार दीपों से जगमगाया सूरसागर, विधायक सिद्धि कुमारी, कलेक्टर व एसपी ने जलाए दीपक, देखें तस्वीरें

11 हजार दीपों से जगमगाया सूरसागर, विधायक सिद्धि कुमारी, कलेक्टर व एसपी ने जलाए दीपक, देखें तस्वीरें

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को सूरसागर पर 11 हजार दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया। बीकानेर पूर्व विधायक क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने रामलला की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया, आईजी पुलिस ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने भी दीप प्रज्वलित किए।
वीर सावरकर समिति के संरक्षक उमेश सिंह राजपुरोहित ने बताया कि समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जूनागढ़ मंडल, मोहल्ले वासियों का सहयोग रहा। इस दौरान दीपकों से लिखा जय श्री राम आमजन के आकर्षण का विशेष केन्द्र रहा। दीप प्रज्वलित करने के बाद आरती की गई। जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, विजय सिंह पडिहार, सुधीर व्यास सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |