विभिन्न औद्योगिक इकाईयों का औचक निरीक्षण,बाल श्रम न करने की हिदायत

विभिन्न औद्योगिक इकाईयों का औचक निरीक्षण,बाल श्रम न करने की हिदायत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला बाल कल्याण समिति की टीम द्वारा रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया। प्रभारी हर्षवर्धन सिंह भाटी की अगुवाई में किये गये इस औचक निरीक्षण में किसी भी फैक्ट्री में बाल श्रम होना नहीं पाया गया। इस दौरान फैक्ट्री संचालकों से प्रपत्र भरवाते हुए हिदायत दी गई कि वे किसी भी नाबालिग को अपने यहां कार्य पर नहीं रखे। अगर ऐसा पाया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही फैक्ट्री के प्रवेश द्वार पर बालश्रम नहीं कराने का बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए। यहीं नहीं 18 वर्ष से कम बालक या बालिका को नौकरी पर नहीं रखने की बात भी कही। टीम में किशोर न्यास बोर्ड से किरण गौड़,मानव तश्करी प्रकोष्ठ से दिलीप सिंह,बाल संरक्षण अधिकारी नसीरूद्दीन चिश्ती,बाल कल्याण अधिकारी कोटगेट थाना कमला,चाइल्ड हेल्प लाइन की काउन्सलर सरिता मौजूद रही।

 

 

 

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |