बालश्रम उन्मूलन टीम का औचक निरीक्षण, टीम ने बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया। - Khulasa Online बालश्रम उन्मूलन टीम का औचक निरीक्षण, टीम ने बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया। - Khulasa Online

बालश्रम उन्मूलन टीम का औचक निरीक्षण, टीम ने बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया।

खुलासा न्यूज बीकानेर। बुधवार को को बालश्रम उन्मूलन के लिए श्रीमान जिला कलक्टर द्वारा गठित जिला स्तरीय टीम द्वारा पुगल रोडएरिया में विभिन्न फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया। टीम के प्रभारी अरविन्द सिंह सेंगर सदस्य किशोर न्याय बोर्ड न्याय पीठ बीकानेर एवं श्रीमती किरण गौंड,सदस्य किशोर न्याय बोर्ड न्याय पीठ बीकानेरके नेतृत्व में फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री के मालिकों को निर्देश दिये गये की वह किसी भी नाबालिग बालक को कार्य पर नहीं रखेगे, अगर रखते है तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। फैक्ट्री मालिकों को फैक्ट्री के प्रवेश द्वार पर बालश्रम नहीं करवाने का बोर्ड लगाने के भी टीम द्वारा निर्देश दिये गये एवं बालश्रम कानून की जानकारी भी दी गई।संदीग्ध पाये गये नाबालिग बच्चों के दस्तावेज भी जाँच किये गये तथा पुगल रोड एरिया में स्थित एक आईस फैक्ट्री में4 नाबालिग बच्चें पाये गये, जिन्हें बाल कल्याण समिति न्याय पीठ के सदस्यों जुगल किशोर व्यास, हर्षवद्र्धन सिंह भाटी समक्ष पेश किया गया। जहाँ से बालकों को किशोर गृह में अस्थाई प्रवेश दिया गया।रेस्क्यू टीम मेंसहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई बाल अधिकारिता विभाग से सी.पी.ओ नसीरूद्दीन,बाल कल्याण समिति कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक स्वामी व चाइल्ड हेल्प लाईन बीकानेर से श्रीमतीसरिता राठौड़ मौजूद थें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26