रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया में औचक निरीक्षण,  बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त - Khulasa Online रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया में औचक निरीक्षण,  बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त - Khulasa Online

रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया में औचक निरीक्षण,  बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त

बीकानेर । जिला कलक्टर द्वारा गठित बाल श्रम उन्मूलन टीम ने मंगलवार को रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया की विभिन्न फैक्ट्रियों का औचक निरीक्षण किया। टीम प्रभारी एवं बाल कल्याण समिति सदस्य हर्षवर्धन सिंह भाटी ने बताया कि इस दौरान फैक्ट्रियों के संचालकों को निर्देश दिए कि वे नाबालिग श्रमिकों को कार्य पर नहीं रखें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने फैक्ट्री मालिकों को फैक्ट्री के प्रवेश द्वार पर बालश्रम नहीं करवाने का बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए तथा बालश्रम कानून की जानकारी दी। बाल श्रम उन्मूलन टीम द्वारा फैक्ट्री में कार्यरत संदिग्ध श्रमिको के दस्तावेजों की जांच भी की गई । औचक निरीक्षण के दौरान रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में दो नाबालिग श्रमिक भी कार्य करते हुए मिले, जिन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। निरीक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति के एड.जुगलकिशोर व्यास,किरण गौड़,मानव तस्करी प्रकोष्ठ विरोधी थानाधिकारी महावीर प्रसाद,रामनिवास, चाइल्ड हेल्पलाइन की सरिता देवी रेस्क्यू टीम में मौजूद रही।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26