प्रेमिका के आंखों पर पट्टी बांध बोला सरप्राइज, फिर हुआ ये खतरनाक खेल

प्रेमिका के आंखों पर पट्टी बांध बोला सरप्राइज, फिर हुआ ये खतरनाक खेल

कभी पति के साथ किराए पर कमरे ढूंढने गई विवाहिता मकान मालिक को ही दिन दे बैठी। इधर मकान मालिक उसका बर्थ-डे मनाने के लिए बुलाया और फि र केक काटने से पहले आंखों पर पट्‌टी बांध बोला सर्प्राइज दूंगा। फिर पेट में चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। हाथ पर बने टैटू से मृतका की पहचान हो पाई। पुलिस ने 42 दिन बाद इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा दी और आरोपी प्रेमी व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया।

मामला 3 फरवरी का है। बीकानेर के नाल थाना इलाके में लड़की का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। सीओ पवन भदौरिया और थाना अधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया की 3 फ रवरी को सूचना मिली कि गैमना पीर रोड पर एक मकान है उसके अंडर ग्राउंड में महिला की डेड बॉडी पड़ी है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि महिला का शव पड़ा है। शव के गले पर और पेट के पर धारदार हथियार से वार के निशान हैं। शव करीब 5-7 दिन पुराना है।

कलाई पर बने टैटू से हुई पहचान
महिला के कलाई पर टैटू बना हुआ था। उसपर निशा लिखा हुआ था। पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से टैटू वाले हिस्से और महिला की फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। 27 जनवरी को महिला की शिनाख्त हो गई। मृतका बीकानेर के प्रताप बस्ती के रहने वाले राजू राम नायक की लड़की थी। अब पूछताछ में बहुत कुछ साफ हो गया। पता चला कि मृतका निशा की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी।

किराए पर कमरा लेने गई और प्यार हो गया
इधर निशा अपने पति के साथ किराए पर कमरा लेने गई थी। तभी मकान मालिक के बेटे आदिल से उसे प्यार हो गया। दोनों फ ोन पर घंटों बात करने लगे और मिलने लगे। दोनों के रिलेशन काफी आगे बढ़ गए और निशा आदिल से शादी का दबाव बनाने लगीण् आए दिन वो आदिल से कुछ न कुछ मांग करने लगीण् इधर निशा की फ रमाइश और शादी के दबाव डालने से परेशान होकर उसकी हत्या करने की साजिश रच डाली। उसने अपने दोस्त अख्तर की मदद से इस योजना को अंजाम देने का प्लान बनाया और 20 जनवरी को निशा के बर्थ-डे के दिन उसका जन्म दिन मनाने के लिए बुलाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |