Gold Silver

पेपर लीक मास्टरमाइंड सुरेश ढाका की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, 1.25 लाख रुपए ईनामी है आरोपी

खुलासा न्यूज। सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में फरार चल रहे मास्ट माइंड सुरेश ढाका की उदयपुर कोर्ट ने मंगलवार को अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। इस दौरान पब्लिक प्रोसिक्यूटर मुस्तकिल खान ने तर्क दिया कि आरोपी इस गिरोह का मास्टर माइंड है जिस पर राज्य सरकार द्वारा 1 लाख रुपए और उदयपुर एसपी द्वारा 25000 रुपए का ईनाम घोषित है। मामले में अभी तक चालान भी पेश नहीं हुआ है। साथ ही पेपर बेचने और खरीदने वालों की भी गिरफ्तारी शेष है। ऐसे में आरोपी को जमानत दिया जाना उचित नहीं है।

इस दौरान ढाका की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वकील सुरेश कुमार ने अपना पक्ष रखते हुए अभियुक्त को केवल राजनीतिक संबंध के आधार पर फंसाया जा रहा है। जबकि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। सुनवाई के दौरान सुरेश ढाका का भाई अशोक ढाका भी मौजूद रहा। दोनों पक्ष की सुनवाई के बाद पीठासीन अधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह ने ढाका की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी।

Join Whatsapp 26