सुरेश बिश्नोई ग्रहण किया पीआरओ का पदभार

सुरेश बिश्नोई ग्रहण किया पीआरओ का पदभार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राज्य सरकार के आदेशानुसार जनसम्पर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई ने शुक्रवार को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बिश्नोई इससे पूर्व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग मुख्यालय जयपुर के अलावा हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चूरू जिले में भी जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जनसंपर्क सेवा से पूर्व बिश्नोई ई.टीवी राजस्थान, वॉइस ऑफ इण्डिया राजस्थान, दूरदर्शन जयपुर, एचबीसी न्यूज चैनल, जनटीवी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इन्हें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में करीब 10 वर्षों का अनुभव रहा है। गौरतलब है कि गुरुवार को ही जन सम्पर्क विभाग के निवर्तमान उपनिदेशक अधिकारी हरिशंकर आचार्य का तबादला बाड़मेर हो गया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |