
सुरेन्द्र जडिय़ा हत्याकांड: पुलिस क्यों नहीं कर रही है आरोपियों को गिरफ्तार, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। व्यवसायी सुरेंद्र जडिय़ा की हत्या के मामले में चार माह बीतने के बावजूद भी पुलिस अभी भी मुख्य आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस लगातार जांच बदल रही है, लेकिन यह समझ से परे है कि आरोपियों को क्यों गिरफ्तार नहीं कर रही है ? ऐसे में पुलिस सवालों के घेरे में है।
राजनैतिक दबाव के चलते अपराधियों की नहीं हो रही है गिरफ्तारी
इस हत्याकांड को लेकर आज परिजनों ने प्रेस-वार्ता की। प्रेसवार्ता में कहा कि सुरेन्द्र जडिय़ा की हत्या को अंजाम देने वाले मुख्य अपराधी आज भी सरेआम घूम रहे है एवं गवाहों को तथा मृतक के परिवार के अन्य सदस्यों को डरा धमका रहे है। प्रकरण के मुख्य अभियुक्त आज भी अपनी राजनीतिक पहुँच होने के कारण पुलिस की पकड़ से दूर है तथा उक्त प्रकरण में गिरफ्तारी नजदीक आते ही अपनी राजनीतिक पहुँच से आरोपियों द्वारा अनुसंधान बदलवा लिया जाता है या यूं कहे कि मुख्य आरोपियों की राजनैतिकपहुँच होने के कारण पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। सुरेन्द्र जडिय़ा की हत्या हुए आज लगभग चार माह से अधिक समय व्यतीत हो चुका है। मृतक सुरेन्द्र जडिय़ा के पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा इस प्रकरण में लगातार विभाग एवं सरकार के उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र व ज्ञापन दिये जाने के बावजूद किसी भी प्रकार की कार्रवाई मुख्य आरोपियों के खिलाफ नहीं की जा रही है। प्रकरण के मुख्य आरोपी आज भी राजगढ़ शहर में खुलेआम घूम रहे है। सारी परिस्थितियों पर गौर फरमाया जावें तो यह लगता है कि पुलिस भारी राजनैतिक दबाव में कार्य कर रही है। अभी इस प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी दीपक कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(अपराध एवं सतर्कता) कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज है, पूर्व में दो अधिकारियो ं द्वारा अनुसंधान किया जा चुका है एवं जुर्म भी सभी अपराधियों के खिलाफ प्रमाणित माना जा चुका है। इसके बावजूद्र भारी राजनैतिक दबाव के कारण अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। अनुसंधान की फाईल ठण्डे बस्ते में पड़ी है।
https://www.youtube.com/watch?v=B0Q3_0TqvRU&feature=youtu.be


