
सच्चे समाजसेवी और नेक दिल इंसान थे सुरेंद्र गहल़ोत






बीकानेर। स्वर्गीय श्री सुरेंद्र कुमार जी गहलोत की द्वितीय पुण्यतिथि पर व्यास कॉलोनी स्थित चारमिंग साड़ी शोरूम में श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि सभा आयोजित की गई इसके अलावा अनाथालय में बच्चों को खाना खिलाया, 11 गर्म कंबल जरूरतमंद को भेंट की, गायों को 1 कुंटल गुड दिया गया वह 1100 वृक्षारोपण करने का प्रण लिया। इसके बाद कीर्तन हुआ जिसमे मुख्य रूप से विशाल गहलोत, पहलवान जगन पूनिया, विजेंद्र बिनाब्रा, पार्षद नितिन वत्सस, प्रवीण मित्तल, गणेश सोनी, निखिल चावला, राजगोपाल सोनी, आशीष सोलंकी, राहुल शर्मा, दिनेश मुंजाल, प्रियंका गहलोत सोलंकी महिला कांग्रेस प्रदेशसचिव, महिमा गहलोत, मानसी गहलोत, ब्लॉक अध्यक्ष मुमताज शेख, प्रिया पंचारिया आदि मौजूद रहे।


