
सूरज टॉकीज के संचालक पारीक पर चढ़ी ‘पुष्पाराज’ की खुमारी, की हवाई फायरिंग, वीडियो वायरल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा मूवी का खुमार दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस मूवी के डॉयलॉग्स हर किसी के जुबां पर है। फिल्म का डॉयलॉग पुष्पा नाम सुनकर Flower समझा क्या ? फायर है मैं… पुष्पा, पुष्पा राज मैं झुकेगा नहीं …साला । यह डायलॉग बच्चों और युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। सोशल मीडिया में फोटो अपलोड धड़ाधड़ हो रहा है। इसी का प्रमाण है कि बीकानेर के एक प्रतिष्ठित सिनेमा के संचालक ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडिया अपलोड किया है। जिसमें उनके हाथ में हथियार है। सूरज टॉकीज के संचालक रवि पारीक पर पुष्पाराज की जबरदस्त खुमारी चढ़ी है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वह वीडियो में हवाई फायर करते नजर आ रहे है।


