
तीसरी बार साइकिल पर कांवड़ यात्रा कर हरिद्वार से लौटे परम शिवभक्त सोहन गोदारा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत





तीसरी बार साइकिल पर कांवड़ यात्रा कर हरिद्वार से लौटे परम शिवभक्त सोहन गोदारा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत
खुलासा न्यूज, नापासर। कस्बे के परम शिवभक्त सोहन गोदारा ने श्रद्धा और भक्ति की मिसाल पेश करते हुए तीसरी बार साइकिल पर कांवड़ यात्रा पूरी की। उन्होंने हरिद्वार से गंगाजल लाकर नापासर स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ का अभिषेक किया।सोमवार को श्रावण मास के पहले सोमवार के शुभ मुहूर्त में सोहन गोदारा ने रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर से कांवड़ यात्रा का शुभारंभ किया। गंगाजल से भरी कांवड़ लेकर वे मुख्य बाजार से होते हुए सैन चौक पहुंचे, जहां प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गई और भगवान शंकर का जलाभिषेक किया गया।यात्रा के दौरान पूरे कस्बे में भक्ति का माहौल छा गया। डीजे पर मेरा भोला है भंडारी हर हर शंभू जैसे भजनों की गूंज से वातावरण शिवमय हो उठा। महिलाओं और युवाओं ने श्रद्धा भाव से नाचते-गाते हुए यात्रा में भाग लिया। कस्बे में विभिन्न स्थानों पर फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।स्वागत करने वालों में किशन दैया, लालचंद कच्छावा, मुरली भारती, मनोज चौधरी, शिव भादू, बसंत स्वामी, शिवदयाल नाई, बजरंग भारती, पवन नाई, शुभम पारीक, दीनदयाल भाटी, राघव व्यास, श्यामसुंदर पांडिया, संजय सारस्वत सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। यह तीसरा अवसर है जब सोहन गोदारा साइकिल पर हरिद्वार से गंगाजल भरकर कांवड़ यात्रा पूरी कर चुके हैं। उनकी यह आस्था और समर्पण सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए प्रेरणादायी है।


