
सुप्रीम कोर्ट ने आरजेएस मुख्य परीक्षा की आंसर शीट मांगी, कई कैंडिडेट को अंग्रेजी में दिए थे जीरो नंबर






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। आरजेएस मुख्य परीक्षा-2024 के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (एससी) ने राजस्थान हाईकोर्ट से जवाब मांगा। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की आंसर शीट तलब की है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला, जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने अनंत मिश्रा और अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा- जिन याचिकाकर्ताओं के अंग्रेजी विषय के पेपर में जीरो से 15 नंबर आए हैं। उन सभी की आंसर शीट सुप्रीम कोर्ट में पेश की जाए। सुप्रीम कोर्ट सोमवार को मामले की अगली सुनवाई करेगा। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में करीब 99 याचिकाकर्ताओं ने आरजेएस मुख्य परीक्षा-2024 के परिणाम को चुनौती दी है। बता दें कि इस भर्ती में मैन एग्जाम पास कर चुके अभ्यर्थियों का फिलहाल इंटरव्यू चल रहे हैं।


