इमरान समर्थक निर्दलीय धार्मिक पार्टी SIC में होंगे शामिल:नेता बोले- हमारा PTI को बेशर्त समर्थन, इमरान ही बनाएंगे पार्टी की पॉलिसी - Khulasa Online इमरान समर्थक निर्दलीय धार्मिक पार्टी SIC में होंगे शामिल:नेता बोले- हमारा PTI को बेशर्त समर्थन, इमरान ही बनाएंगे पार्टी की पॉलिसी - Khulasa Online

इमरान समर्थक निर्दलीय धार्मिक पार्टी SIC में होंगे शामिल:नेता बोले- हमारा PTI को बेशर्त समर्थन, इमरान ही बनाएंगे पार्टी की पॉलिसी

पाकिस्तान में चुनाव खत्म हुए 10 दिन से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अब तक सरकार बनाने को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। चुनावी नतीजों में इमरान समर्थक निर्दलीयों को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं। इस बीच नवाज की PML-N और बिलावल की PPP पार्टी लगातार गठबंधन की शर्तों पर बातचीत कर रही हैं।

दूसरी तरफ इमरान समर्थक निर्दलीयों ने सोमवार रात पाकिस्तान की धार्मिक पार्टी सुन्नी इत्तिहाद काउंसिल (SIC) में शामिल होने का फैसला किया है। PTI पार्टी के चेयरमैन बैरिस्टर गौहर खान ने इसकी घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा- PTI समर्थक निर्दलीय केंद्र, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में SIC को जॉइन करेंगे। बता दें कि हाल ही में हुए चुनाव में इस पार्टी ने केवल 1 सीट पर जीत दर्ज की है।

SIC के नेता हाफिज रजा ने कहा- PTI के साथ हमारे रिश्ते 8 साल पुराने हैं। हम हमेशा से हमेशा सांप्रदायिक हिंसा का विरोध करते आए हैं। PTI और इमरान खान को हमारा समर्थन बना किसी शर्त के है। पार्टी और सरकार बनाने को लेकर सबी पॉलिसी PTI और इमरान साहिब ही बनाएंगे।

सरकार बनाने के लिए PTI समर्थक निर्दलीयों को किसी पार्टी का हिस्सा होना जरूरी
दरअसल, सरकार बनाने की दावेदारी पेश करने के लिए इमरान के निर्दलीयों को किसी पार्टी या गठबंधन का हिस्सा होना पड़ेगा। गौहर खान ने कहा- हम मंगलवार को चुनाव आयेग के सामने SIC और निर्दलीयों के बीच हुआ करार पेश करेंगे। केंद्र में 70 और पूरे देश में 227 में रिजर्व सीटें हैं। ये सीटें सिर्फ राजनीतिक पार्टियों को ही दी जाती हैं। अपने हक की रिजर्व सीटों को बचाने के लिए हमने SIC में शामिल होने का फैसला किया है।

इसके अलावा गौहर खान ने यह भी दावा किया है कि PTI ने नेशनल असेंबली में 180 सीटें जीती हैं। उन्होंने कहा- जितने भी निर्दलीयों ने चुनाव लड़ा वो PTI समर्थक थे। हम प्रांतीय चुनावों में भी बड़ी जीत हासिल हुई है। इसके अलावा इमरान की तरफ से चुने गए PTI के PM पद के उम्मीदवार अयूब खान ने कहा- हमारा अगला लक्ष्य केंद्र में सरकार बनाना है।

गौहर खान बोले- सबसे पहले इमरान, बुशरा को आजाद करेंगे
इसके अलावा इमरान की तरफ से चुने गए PTI के PM पद के उम्मीदवार अयूब खान ने कहा- हमारा अगला लक्ष्य केंद्र में सरकार बनाना है। इसके बाद हम सबसे पहले PTI के नेताओं जैसे इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी, शाह महमूद कुरैशी, परवेज इलाही को आजाद कराएंगे। इसके अलावा अयूब ने मजलिस-ए-वहदत मुसलिमीन (MWM) को भी गठबंधन में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।

दूसरी तरफ, PTI और मौलाना फजल-उर-रहमान की JUI-F पार्टी ने भी राजनीतिक स्थिरता के लिए गठबंधन की घोषणा की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौलाना ने कहा- राजनीतिक उठापटक के बीच PTI ने गठबंधन के लिए हमें चुना और हम इसके लिए उनके आभारी हैं। हमारा लक्ष्य देश में लोकतंत्र और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाना है।

PPP से गठबंधन पर कोई बात नहीं
पाकिस्तान में गठबंधन के लिए चल रही जद्दोजहद के बीच जियो न्यूज ने दावा किया था कि इमरान खान बिलावल की PPP के साथ सरकार बनाने को लेकर बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं। इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। हालांकि, बाद में PTI के नेताओं ने इस खबर के झूठे होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि खान साहब का ऐलान है कि हमें विपक्ष में बैठना मंजूर है, पर हम PPP और PML-N से गठबंधन नहीं करेंगे।

पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए जनरल इलेक्शन में किसी पार्टी को बहुमत (134 सीट) नहीं मिला। सरकार बनाने के लिए नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) समीकरण तैयार कर रही हैं। इसके लिए सोमवार को भी बातचीत हुई। बिलावल कह चुके हैं कि वो PML-N को बाहर से समर्थन देंगे, लेकिन सरकार में शामिल नहीं होंगे।

बिलावल बोले- मैंने 2 साल के लिए PM बनने का ऑफर ठुकराया
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) के साथ चल रही बातचीत का जिक्र सियासी रैली में कर दिया। इससे नवाज की पार्टी नाराज है।

बिलावल ने रविवार को एक रैली में कहा था- PML-N ने मुझे दो साल के लिए प्राइम मिनिस्टर बनने का ऑफर दिया था। ये मुझे कबूल नहीं है। मैं जब भी प्रधानमंत्री बनूंगा तब पाकिस्तान की जनता ही मुझे चुनेगी। बिलावल के इस बयान पर नवाज की पार्टी के सीनियर लीडर इशाक डार ने कहा- पॉलिटिकल पार्टीज के बीच कुछ बातें बंद कमरों में तय होती हैं। इन्हें इस तरह किसी रैली में नहीं बताया जाना चाहिए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26