
इस्तीफ़े वापसी के बाद गहलोत समर्थक विधायकों ने दिखाए तेवर






मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक ज्यादातर विधायकों ने इस्तीफे वापस ले लिए हैं, लेकिन उनके तेवर अब भी बरकरार हैं। शनिवार को 10 से ज्यादा गहलोत समर्थक विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी के बंगले पर पहुंचकर इस्तीफे वापस लिए, कई ने ईमेल पर तो कुछ ने विधानसभा जाकर इस्तीफे वापस लेने की चिट्ठी सौंपी।। गहलोत समर्थक विधायकों ने 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करते वक्त जो तेवर दिखाए थे, वे ही तेवर आज इस्तीफे वापस लेते वक्त भी दिखाए। स्पीकर जोशी से मिलने के बाद विधायकों ने खुलकर कहा- कोई बदलाव नहीं होगा।


