
बीकानेर पुलिस के लिए अवैध हथियार की सप्लाई बनी चुनौती





बीकानेर पुलिस के लिए अवैध हथियार की सप्लाई बनी चुनौती
बीकानेर। शहर में मंगलवार की शाम रानी बाजार इलाके में हुई फायरिंग की वारदात से सनसनी फैल गई। इससे पहले भी बीकानेर में फायरिंग की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। वहीं हर दिन अवैध हथियार के साथ कोई न कोई बदमाश पकड़ा जा रहा है। शहर में बदमाश आसानी से अवैध हथियारों को हासिल कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों के बीच आपसी रंजिशन हमलों के लिए भी अवैध हथियारों का खुलेआम
उपयोग हो रहा है। दरअसल,अवैध हथियार पुलिस के लिए चुनौती बन गए हैं। हर दिन अवैध हथियार के साथ कोई न कोई बदमाश पकड़ा जा रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल उठ रहा है कि बदमाशों के पास अवैध हथियार आ कहां से रहे है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाहरी राज्यों से हथियार सप्लाई करने वाले बदमाश अन्य जगहों से 5 से 10 हजार में हथियार खरीद कर बीकानेर में 25 हजार से 50 हजार रुपए में बेच रहे हैं। हालांकि पुलिस पिछले दिनेां अवैध हथियारों के साथ कई बदमाशों को दबोच चुकी है लेकिन हथियार खरीदने वाले पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं लेकिन मुय सप्लायर हाथ नहीं लग रहे हैं। अपराध जगत से जुड़े सूत्रों के अनुसार बीकानेर बदमाशों के पास आसानी से हथियार पहुंचने लगे और ये असल्लाह गांव-गांव में फैल गया है। पता चला है कि बीकानेर के ज्यादाार बदमाश मध्यप्रदेश से हथियारों की खेप बीकानेर पहुंच रही है।

