
बीकानेर: इस तारीख से शुरू होगी आठवीं और पांचवीं कक्षा की पूरक परीक्षाएं






बीकानेर: इस तारीख से शुरू होगी आठवीं और पांचवीं कक्षा की पूरक परीक्षाएं
बीकानेर। शिक्षा विभाग की ओर से आठवीं और पांचवीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 10 अगस्त से शुरू होगी। आठवीं की पूरक परीक्षाएं 17 अगस्त और पांचवी की 16 अगस्त तक चलेगी। शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर के पंजीयक के रामस्वरूप जांगिड़ ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन को लेकर कंट्रोल रूम का गठन कर दिया गया है। वही संबंधित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सामग्री पहुंचा दी गई है। परीक्षा एक पारी में सुबह 8 से दोपहर 10.30 बजे घोषित की जाएंगी। 8वीं की पूरक परीक्षा में राज्यभर से 69 हजार और पांचवीं में 37 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।


