Gold Silver

बीकानेर: अब इन अस्पतालों में लगेंगे अधीक्षक, छह पदों के लिए 30 जून तक मांगे आवेदन

बीकानेर: अब इन अस्पतालों में लगेंगे अधीक्षक, छह पदों के लिए 30 जून तक मांगे आवेदन
बीकानेर। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में स्थायी तौर पर अधीक्षक लगाए जाएंगे। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसके लिए 30 जून तक आवेदन मांगे हैं। मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में अब मेडिकल एजुकेशन के अधीक्षक लगाए जाएंगे। इसलिए अब कॉलेज के अंडर में आने वाले जिला अस्पताल और सेटेलाइट में भी अधीक्षक बदले जाएंगे। सरकार ने इसके लिए पॉलिसी बनाई है। चिकित्सा शिक्षक की आयु 62 वर्ष से कम होनी चाहिए। वरिष्ठ आचार्य, आचार्य और सह आचार्य के रूप में न्यूनतम 10 साल का शैक्षणिक अनुभव मांगा गया है। इसमें से पांच साल की सेवा वरिष्ठ आचार्य अथवा आचार्य दोनों को मिलाकर होनी चाहिए। बीकानेर के टीबी हॉस्पिटल में अधीक्षक का नया पद सृजित किया गया है। इसे मिलाकर अब छह पद हो गए हैं। पीबीएम में मर्दाना, जनाना, जीजीके क्षय चिकित्सालय, एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल सेटेलाइट, सेठ शिव प्रताप पूनमचंद भट्ठड़ राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगाशहर और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के लिए नए अधीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें से टीबी अस्पताल में उप अधीक्षक का पद था, जिसे अपग्रेड किया गया है। हालांकि यह पद खाली पड़ा है। इसी प्रकार जनाना विंग में अधीक्षक का पद लंबे समय से रिक्त है। इसका चार्ज मर्दाना अस्पताल अधीक्षक के पास है।

Join Whatsapp 26