Gold Silver

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी ने तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

बीकानेर। कार्यभार संभालने के बाद से अपराधियों की धरपकड तेज करने वाली नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के सख्त तेवरों की गाज अब महकमे में भी गिरनी शुरू हो गई है। ताजा मामला बीकानेर में तीन पुलिसकर्मियों के निलंबन का है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने एनडीपीएस के एक मामले में अपराधियों के साथ मिलीभगत पाए जाने के मामले में तीन अलग-अलग पुलिस थानों के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी गौतम ने बताया कि एनडीपीएस व एक अन्य मामले से संबंधित मिली शिकायत के बाद पांचू पुलिस थाने के कांस्टेबल श्रवण , नोखा थाने के कांस्टेबल ओमप्रकाश  कोटगेट पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल मुकेश मीणा को सस्पेंड किया गया है। मामले की जांच एएसपी सिटी हरिशंकर यादव को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26