खुलासा की ख़बर के बाद हरकत में आए अधीक्षक व ठेकेदार, हाथों-हाथ भेजी फोटो व वीडियो

खुलासा की ख़बर के बाद हरकत में आए अधीक्षक व ठेकेदार, हाथों-हाथ भेजी फोटो व वीडियो

– खुलासा के पाठक शिशुपाल पडिहार की जागरूकता लाई रंग,हाथों हाथ हुई सफाई
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अगर आम नागरिक थोड़ा भी जागरूक हो तो सरकारी तंत्र की शिथिलता को खत्म कर उन्हें अल्र्ट रहने को मजबूर कर सकता है। जरूरत इस बात की है कि एक नहीं बल्कि हर एक नागरिक को ऐसी तत्परता दिखानी होगी। कुछ ऐसा ही वाक्या पीबीएम अस्पताल परिसर में सफाई की अव्यवस्था को लेकर देखने को मिला। जब खुलासा न्यूज पोर्टल के एक पाठक ने अस्पताल परिसर में व्याप्त सफाई की अव्यवस्था की फोटोज व विडियो हमें भेजे। अगर आपके पास भी इस तरह के प्रकरण हो तो तुरंत खुलासा को इस प्रकार की खबर भेजे ताकि उसका प्रकाशन कर संबंधित विभाग की कार्यशैली को सरकार व आमजन के सामने ला सके।

पाठक की जागरूकता लाई रंग
पीबीएम परिसर में सफाई व्यवस्था से व्यथित खुलासा के एक पाठक शिशुपाल पडिहार ने मोर्चरी के पास बने डम्पिंग यार्ड पर पड़े कचरे की फोटो व विडियो जब हमें शेयर किया। जिसमें अस्पताल के वार्डों में एकत्रित कचरे को डाला गया और यहां आवार पशु मुंह मार रहे थे। मजे की बात ये है कि इस कचरे में मरीजों के उपयोग में ली गई सुईयां भी थी। पडिहार ने तुरंत उसका विडियो बनाया और फोटोज लेकर खुलासा संवाददाता को भेज दिया। जिसके बाद खुलासा के संवाददाता ने पीबीएम अधीक्षक डॉ पी के बेरवाल व सफाई ठेकेदार अजय चांगरा से जानकारी चाही। खुलासा की खबर के बाद हरकत में आए पीबीएम अधीक्षक व ठेकेदार ने तत्परता दिखाते हुए हाथोंहाथ सफाई करवाकर उसके विडियो व फोटोज खुलासा टीम को भेजे।

निकट भविष्य में रखेंगे ध्यान
उधर पीबीएम अधीक्षक डॉ बेरवाल व सफाई ठेकेदार ने सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहे और डम्पिंग यार्ड में सफाई रहे। इसका आश्वासन दिया। साथ ही ठेकेदार अजय चांगरा ने पीबीएम प्रशासन को अस्पताल से दूर डम्पिंग यार्ड की व्यवस्था करवाने की बात भी बताई।

अब

पहले

 

 

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |