सुपर बाइकर्स ने दिया रोड सेफ्टी का संदेश,बाइक टूरिज्म को मिले बढ़ावा

सुपर बाइकर्स ने दिया रोड सेफ्टी का संदेश,बाइक टूरिज्म को मिले बढ़ावा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जयपुर सुपरबाइर्स सोसायटी की मेजबानी में शुक्रवार, 24 दिसंबर को जयपुर से रवाना होकर सुपरबाइक्स शनिवार को बीकानेर पहुंची। इस कारवां में कावासाकी निंजा, होंडा रेक्सोल, ट्रायम्फ, हायाबूसा और रोडमास्टर सहित नौ सुपरबाइक्स हैं। सोसायटी के प्रेसीडेंट तुषार परिहार ने बताया कि शक्रवार सुबह 11 बजे जयपुर से सफर की शुरुआत हुई थी। करीब 350 किलोमीटर का सफर तय कर आज सुबह तीन बजे बीकानेर पहुंचे हैं। जयपुर सुपरबाइर्स सोसायटी के वाइस प्रेसीडेंट राहुल सिंघी ने इस राइड के उद्देश्यों के बारे में बताया कि यूथ को रोड सेफ्टी की महत्ता बताना, राजस्थान में बाइक टूरिज्म को प्रमोट करना इस राइड के मुख्य उद्देय हैं। हम कुछ हॉस्पिटल्स के साथ मिलकर एक्सीडेंटल पेशेंट्स व उनके परिजनों को रोड सेफ्टी व सेफ ड्राइविंग के बारे में भी समझा रहे हैं। सोसायटी के फाउ ंडिंग मेंबर देवेन्द्र सैनी व बीकानेर कॉर्डिनेटर निशान गिल ने जानकारी दी कि जयपुर सुपरबाइर्स सोसायटी राजस्थान में सुपरबाइक्स को प्रमोट करने वाली एकमात्र सोसायटी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |