Gold Silver

बीकानेर में धूप खिली रहेगी, एक सप्ताह तक राज्य में कैसा रहेगा मौसम, जानिए

 

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । दिन में तेज धूप निकलने से भले ही लोगों को राहत मिल रही हो, लेकिन रात के तापमान में गिरावट के कारण सर्दी का असर कम नहीं हो रहा है। बीकानेर सहित प्रदेश में लगातार पांचवें दिन शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है। करौली, चित्तौड़गढ़ में बीती रात पारा जमाव बिंदु के नजदीक पहुंच गया। हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार पांचवें दिन भी पारा -3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आज राज्य के 12 से ज्यादा शहरों में रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के जिलों में कोल्ड वेव का जो असर है, वह आज से थोड़ा कम होने लगा है। इससे रात के तापमान में भी मामूली राहत मिलने की उम्मीद है।

Join Whatsapp 26