Gold Silver

गदर 2: दर्शकों में तारा सिंह का क्रेज 22 साल बाद भी बरकरार, 4-5 ट्रैक्टर भर के फिल्म देखने थिएटर पहुंचे फैंस, टूटे कई रिकॉर्ड

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 22 साल बाद भी तारा सिंह के लिए फैंस के दिलों में वही क्रेज देखने को मिल रहा है। पहले ही दिन फिल्म के सभी शो हाउसफुल रहे। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 40 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमीषा पटेल और एक्टर उत्कर्ष शर्मा भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। फैंस को 22 साल बाद तारा सिंह और सकीना की आइकॉनिक जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर देखने को मिली है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों के दिलों में सनी देओल को लेकर दीवानगी अभी भी पहले की तरह ही बरकरार है। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सिटी सेंटर मॉल के आईनॉक्स का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।मॉल परिसर में लगभग 5 ट्रैक्टरों को प्रवेश करते हुए देखा गया। वायरल हो रहे इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। जी स्टूडियोज, अनिल शर्मा प्रोडक्शंस और एमएम मूवीज द्वारा निर्मित, ‘गदर 2’ में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के अलावा मनीष वाधवा, गौरव चोपड़ा, लव सिन्हा, सिमरत कौर, मीर सरवर, रोहित चौधरी, राकेश बेदी जैसे सितारे लीड रोल में हैं। ‘गदर 2’ के गाने मिथुन ने लिखे हैं। वहीं, इसका संगीत मोंटी शर्मा ने दिया है। फिल्म के पहले पार्ट को भारतीय दर्शकों के बीच जबरदस्त सफलता मिली थी और अब ‘गदर 2’ ने केवल 24 घंटों में 20 लाख से अधिक टिकट बेचने के बाद कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Join Whatsapp 26