मास्क बनाकर कोरोना की जंग लडऩे में भागीदार बन रही है सुनीता

मास्क बनाकर कोरोना की जंग लडऩे में भागीदार बन रही है सुनीता

बीकानेर। कोरोना महामारी की जंग से लडऩे के लिये हर कोई व्यक्ति अपने अपने तरीके से योद्वा बनकर कोरोना को हराने में लगा हुआ है। कोई जरूरतमंदों को सहायता कर रहा है तो कोई इसके बचाव के लिये पहने जाने वाले मास्क का निर्माण कर रहा है। इनमें से एक मूक बधिर विद्यालय की अध्यापिका सुनीता गुलाटिया। जो लॉकडाउन में अपने समय का सदुपयोग कर कपड़े के मास्क निर्माण अपने घर पर कर उनका वितरण कर रही है। सुनीता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कपड़े के मास्क बनाने शुरू कर दिए। अब तक 200 ढ़ाई सौ मास्क बनाकर वितरण कर चुकी सुनीता ने बताया कि हर व्यक्ति को 2 मास्क निशुल्क वितरण कर रही है जिससे कोरोनावायरस के खतरे से बचने के लिए घरों से बाहर या घरों के अंदर रहकर मस्त लगा सके। सुनीता के साथ उनका पुत्र,भांजा,बहन इत्यादि भी उनका सहयोग कर रहे हैं करणी नगर स्थित बी ब्लॉक में यह मास्क बनाने का कार्यक्रम चल रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |