
सुनील ने जीता गोल्ड, बढ़ाया मान, तोलाराम जाखड़ ने 11 हजार रुपए देकर किया सम्मानित






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के सुनील साचच ने कस्बे का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। सुनील ने नेपाल में आयोजित भारत और नेपाल के बीच हुई गुडविल प्रतियोगिता में कबड्डी में सोना जीत कर सभी खेलप्रेमियों को गर्व करने का मौका दिया।
अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी मातृभूमि श्री डूंगरगढ़ में पधारने पर महाराजा सूरजमल कोचिंग क्लासेस में सुनील सायच भव्य स्वागत किया गया। कोचिंग संचालक मान तोलाराम जी जाखड़ ने साफा पहनाकर 11000 रू. नगद तथा मोंमैंटो भेट करके सुनील सायच को सम्मानित किया।
सुनील ने बताया कि एक सामान्य परिवार से होकर यहां तक पहुंचने में मेरे परिवार मेरी मेहनत लगन तथा मेरे मजबूत इरादे की अहम भूमिका रही है उसने कोचिंग में विद्यार्थियों से आह्वान किया कि अगर आपको जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो अपनी दृष्टि लक्ष्य पर जमाये रखे।


