सुनील खतरे से बाहर, अस्पताल से मिली छुट्टी

सुनील खतरे से बाहर, अस्पताल से मिली छुट्टी

बीकानेर। एक बार सोशल मीडिया के कारण एक युवक की जान बच गई है। किसी तरह से सोशल पर लोगों की जागरुकता कभी कभी किसी की जान तक बचा देती है। ऐसा ही कल रात बाजार, शंकुतला भवन के सामने रहने वाला सुनील सोनी ने बीती रात को जहर पीकर सुसाइड करने का प्रयास किया। सुनील ने स्वयं के सुसाइड करने की बात फेसबुक पर पोस्ट डाल दी। उसके पोस्ट डालते ही उसके दोस्तों ने उसकी पोस्ट पढ़कर तुरंत उसके घर के तरफ दौड़ तो देखा सुनील अचेत पड़ा था। दोस्तों ने उसे पीबीएम लेकर गये। जहां उसके तुरंत इलाज शुरु हुआ। गुरुवार को उसके स्वस्थ होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई है। बताया जा रहा है। सुनील का एक भाई है जो बाहर नौकरी करता है। सुनील खुद बड़ा हनुमान जी मंदिर के पास लता आट्र्स नाम की दुकान करता है। बीती रात को सुनील ने अपनी फेसबुक पर सुसाइड करने की बात लिखकर जहर पी लिया। उसके बाद दोस्त सुनील के घर पहुंचे तो देखा कि सुनील अचेत अवस्था में पड़ा था। जिसके पास एक सुसाइड भी पड़ा था। उस वक्त दोस्तों ने कुछ नहीं देखा सुनील को उठाया और पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंच गए। बताया जा रहा है सुनील घर में अकेला रहता है, माता-पिता चार-पांच साल पहले इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे। एक भाई है वो बाहर नौकरी करता है। सुनील ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका पता  बाद ही चलेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |