Gold Silver

कल 11 बजे से लापता है सुनील, कहीं मिले तो करें सूचित

बीकानेर। एक युवक लापता हो जाने का मामला सामने आया है। एमपी कॉलोनी निवासी भागीरथ भाम्भु ने मुक्ताप्रसाद नगर थाना को रिपोर्ट है कि उनका पुत्र सुनील सोमवार सुबह 11 बजे से घर से लापता है। सुनील का मानसिक रोगी के तौर पर ईलाज चल रहा है। सुनील ने काला पायजामा व हरे रंग की टीशर्ट पहनी हुई व उसके एक हाथ में धातु का कड़ा पहने हुए है। उसकी लम्बाई 5 फीट 7 इंच के करीब है व रंगे गेहूंआ है। दुबला शरीर व चेहरे पर हल्की दाढ़ी है। खुलासा न्यूज पोर्टल अपने पाठकों से निवेदन है कि अगर किसी को सुनील के बारे में जानकारी मिले तो इन नम्बरों पर 6350547348, 9983737009 सम्पर्क करें।

Join Whatsapp 26