Gold Silver

मंत्री मेघवाल को धमकी का मामला : सुनील बिश्नोई मलेशिया में, बीकानेर पुलिस को अभी तक नहीं मिला सुराग, कोई गिरफ्तारी नहीं

खुलासा न्यूज, बीकानेर। केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल को धमकी के मलेशिया कनेक्शन को बीकानेर पुलिस खंगालने, खोलने और शिकंजा कसने में जुटी हुई है। अभी तक यह तय नहीं हो पा रहा है कि गोविन्दराम मेघवाल को धमकी देने वालों का संबंध सौंपू गैंग से है या नहीं। ये गैंग ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधित बताई जा रही है।
सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर बीकानेर पुलिस एक्शन मोड में है। रंगदारी, फिरोती की मांग करने वालों को रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी कर रही है। पुलिस ने सरकार को पत्र भी लिखा है। साथ ही 5 जिलों की जेलों में भी मलेशिया के कनेक्शन को खंगाल रही है। बतादें कि मंत्री गोविन्दराम मेघवाल से सत्तर लाख रुपए की फिरौती मांगने और परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला सेठीराम उर्फ सुनील बिश्नोई मलेशिया में है। उसके संपर्क में आए चौबीस लोगों को हिरासत में तो लिया लेकिन चौबीस घंटे बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस पूरे प्रकरण एक महिला को भी संदिग्ध मानते हुए पूछताछ हो रही है। पिछले कुछ दिनों से जो भी सुनील बिश्नोई से संपर्क में आया, उसका रिकार्ड तैयार किया जा रहा है। एक-एक व्यक्ति का इंवेस्टिगेशन हो रहा है। अगर कहीं कोई संदिग्ध मिलता है तो गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पुलिस को संपर्क में आए किसी भी व्यक्ति से कोई सुराग नहीं मिला है।

Join Whatsapp 26