
रविवार सुबह- सुबह ही कोरोना का बम ब्लास्ट, आये इतने पॉजिटिव






बीकानेर। कोरोना की दहशत बीकानेर में लगातार बढती ही जा रही है अब रोजाना 300 के पास पॉजिटिव मरीज सामने आ रहेहै अभी आई पहली रिपोर्ट
करीब 386 पॉजिटिव बताए जा रहे हैं। इन पॉजिटिव में बीकानेर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों से कई पॉजिटिव आए हैं। बता दें कि रविवार का पूरा दिन अभी बाकी पड़ा है। ऐसे में आज चौंकाने वाला रिकॉर्ड बनने की आशंका है। कोरोना के बिगड़े हालातों को संभालने में अब आमजन की भूमिका सर्वोपरि मानी जा रही है। अगर हर नागरिक कोरोना के खात्मे के लिए कुछ दिनों तक संयम बरते तो कोरोना का ग्राफ जीरो या उसके आस पास आ सकता है। कोरोना यूं ही बढ़ा तो लंबे लॉकडाउन का दंश भी हमें भुगतना होगा। बिना किसी जरूरी काम घर से बाहर ना निकलें। मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना में थोड़ी भी कोताही ना बरतें। आपकी जागरुकता ही हमें बड़ी बर्बादी से बचा सकती है।


