[t4b-ticker]

रविवार और नवरात्र स्थापना का अवकाश रद्द, कलक्टर ने जारी किया ये नया आदेश

नागौर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए इस बार सरकारी कर्मचारियों को नवरात्र स्थापना की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। नागौर के कलक्टर ने शनिवार और रविवार की सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दी। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए इस बार सरकारी कर्मचारियों को नवरात्र स्थापना की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। नागौर के कलक्टर ने शनिवार और रविवार की सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दी। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने एक आदेश जारी करते हुए 2 दिन के अवकाश के दौरान भी सभी सरकारी कर्मचारियों को कार्य करने और सभी सरकारी कार्यों को खुला रखने के आदेश दिए है।
भाजपा से टिकट कटा तो फूट-फूट कर रोए गोयल
चुनाव को देखते हुए मतदान दलों के ड्यूटी आदेश तामिल किये जाने प्रस्तावित है। इसके लिए 14 और 15 अक्टूबर को राजकीय अवकाश के दिन नागौर एवं डीडवाना कुचामन जिले के समस्त राजकीय कार्यालय खुले रहेंगे तथा कार्मिक को ड्यूटी डाक प्राप्ति के लिए लगाएगें और संबंधित कार्मिक को ड्यूटी आदेश तामिल करवाए जाएंगे। आपको बतां दे कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। चुनाव की घोषणा के बाद प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है।

Join Whatsapp