Gold Silver

सादुल क्लब और धरणीधर खेल मैदान में शुरू हुए ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षिण शिविर, बीसीसीआई लेवल के कोच देंगे कोचिंग

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जि़ला क्रिकेट संघ बीकानेर के तत्वाधान में सादुल क्लब मैदान और धरणीधर मैदान पर 15 दिवसीय निशूल्क ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर आरंभ हो गया।
जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के सचिव रतन सिंह ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सभी जिलों में ये ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर चल रहें है। उन्होने बताया कि इस शिविर में खिलाडियो को योगा अभ्यास फिटनेस के साथ साथ क्रिकेट की बारीकियों जैसे गेंदबाजी बल्लेबाजी के बारे में प्रशिक्षित कोचो द्वारा बताया जाएगा।
आज से शुरू हुए शिविर में दोनो मैदानों पर बड़े उत्साह के साथ काफी संख्या में खिलाडिओ ने भाग लिया।
धरणीधर मैदान पर कैंप के दौरान राजकुमार जोशी ने योगा और फिटनेस का अभ्यास करवाया वही महेन्द्र पुरोहित प्रकाश चुरा शरद जोशी ने भी खिलाडि़ओ को क्रिकेट के गुरु बताए। इसी तरह सादुल क्लब मैदान पर भी कौशल देवड़ा दिनेश विश्नोई बीसीसीआई लेवल कोचों के द्वारा सादुल क्लब मैदान पर आए खिलाडिय़ों को फिटनेस करवाई व फील्डिंग कैच का अभ्यास करवाया और साथ ही कई क्रिकेट की बारिकिया के बारे में बताया । इच्छुक खिलाड़ी जो इस ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना चाहता है वो सादुल क्लब मैदान पर अनिल सिडाना और धरणीधर मैदान पर महेन्द्र पुरोहित से संपर्क कर अपना पंजीकरण करवा सकता है।

Join Whatsapp 26