
डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल में 18 से 31 मई तक समर कैम्प का आयोजन होगा



बीकानेर। बीकानेर में स्थित डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल में 18 मई से 31 मई तक समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में 4 वर्ष से 16 वर्ष तक के आयु वर्ग से संबधित कोर्सेज शुरू होंगे। समर कैम्प के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है। रजिस्ट्रेशन की कोई भी फीस नहीं होगी। किसी भी विद्यालय के छात्र समर कैंप में भाग ले सकतें हैं। समर कैम्प में मार्शियल आट्र्स, योग-प्राणायाम, डांस, हैंड राइटिंग व केलीग्राफी, स्पोकन इंग्लिश, कुकिंग, ड्राइंग एवं पेंटिंग, म्यूजिक, ज़ुम्बा, स्पोट्र्स, फॉरेन लैंग्वेज, मेन्टल मैथ्स तथा पर्सनालिटी डवलपमेंट आदि के अनुभवी कोच द्वारा प्रशिक्षण दिए जाएंगे।
स्थान - प्लॉट नंबर - 212, डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल, वैष्णो धाम के पीछे, जयपुर रोड, बीकानेर
सम्पर्क - 9982002210, 8949413205

