Gold Silver

सुखदेव गोगामेड़ी की दूसरी पत्नी शीला शेखावत ने दी ‘जौहर’ की धमकी, करणी सेना के साथ शुरू किया धरणा प्रदर्शन

सुखदेव गोगामेड़ी की दूसरी पत्नी शीला शेखावत ने दी ‘जौहर’ की धमकी, करणी सेना के साथ शुरू किया धरणा प्रदर्शन

हनुमानगढ़। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने रविवार से न्याय यात्रा शुरू की। सुबह 11 बजे शुरू हुई न्याय यात्रा को गोगामेड़ी (हनुमानगढ़) पुलिस ने रोक दिया। गुस्साए समाज के लोग सड़क पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने समझाइश का प्रयास किया, लेकिन न्याय यात्रा आगे रवाना हो गई। गोगामेड़ी की पत्नी ने आरोप लगाया कि सरकार अपने वादे से मुकर गई है। उन्होंने जयपुर में सीएम हाउस में जौहर करने की धमकी दी है। जयपुर तक निकाली जा रही न्याय यात्रा गोगामेड़ी के पैृतक गांव 5 जीजीएम से गोगामेड़ी की समाधि स्थल से शुरू हुई। न्याय यात्रा करीब 13 दिन बाद जयपुर पहुंचने की संभावना है। न्याय यात्रा पहले दिन पैतृक गांव से लेकर भादरा आकर रुकी। न्याय यात्रा पहले दिन 25 किलोमीटर चली। शीला कंवर ने भाजपा सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। कहा- राजेंद्र राठौड़ सहित भाजपा के अनेक नेताओं की मध्यस्ता में राज्य सरकार ने उनकी सभी 11 सूत्री मांगों पर लिखित में सहमति दी थी। अब तक परिवार को सुरक्षा और एनआईए से जांच करवाने के अलावा कोई मांग पूरी नहीं हुई। हालांकि वह उस समय मध्यस्था कर रहे नेताओं से भी मिली है, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। शीला शेखावत ने कहा कि उस समय परिवार के सदस्य को नौकरी देने, मृतक अजीत सिंह के परिवार को सुरक्षा और मुआवजा देने, गोगामेड़ी को सुरक्षा नहीं उपलब्ध करवाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के साथ हत्या करवाने के लिए हथियार उपलब्ध करवाने वाले मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग अभी पूरी नहीं हुई। उन्होंने यह भी कहा कि एनआईए ने अभी तक क्या किया है उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं है।

Join Whatsapp 26