Gold Silver

पूर्व विधायक का सुसाइड नोट मिला, कई खुलासे

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। भीलवाड़ा से पूर्व विधायक विवेक धाकड़ का सुसाइड नोट सामने आया है। एसएचओ सुभाष नगर शिवराज के अनुसार पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने अपने सुसाइड नोट में दिल से पिता, बहन, अपनी बेटी शैफाली और समस्त सहयोगी व समर्थकों से माफी मांगते हुए अपने अंगदान करने की इच्छा जताई। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा- मैं नहीं कहता कि मैं पूर्ण पर दूसरों से बेहतर रहकर सेवा करने का भाव का अंश पाले हूं, मेरी स्थिति का कारण वे लोग हैं, जिन्होंने मेरे इस दिल के भाव का उपभोग शोषण की दृष्टि से जानते हुए किया है। उन सभी का धन्यवाद और आभार। मैं उन सभी को कोई सांसारिक- न्यायिक सजा नहीं दिलवाना चाहता हूं।
पूर्व विधायक ने अपनी संपत्ति का हकदार भी अपने पिता को ही बताया है। उन्होंने अपने सहयोगियों, समर्थकों और मित्रों से दिल से माफी भी मांगी है और यह लिखा है- अथक प्रयासों के बाद भी मैं अपने आप और आपकी शुभकामनाएं के बावजूद ऐसा करने को मजबूर हो गया। मैं चाहता हूं कि मेरा शोषण और कष्ट देने वाले मुझे लकड़ी और संवेदना नहीं दें। मेरी कोई स्मृति शेष न रखें, दुआ करें यदि अगला जन्म हो तो बहुत अच्छा हो या मोक्ष को प्राप्त होकर मुक्त हो जाऊं।

Join Whatsapp 26