आत्म हत्या मुक्ति अभियान बनें जन-अभियान, राष्ट्रीय हित में प्रेरणादायी पहल- गजेन्द्र सिंह खींवसर

आत्म हत्या मुक्ति अभियान बनें जन-अभियान, राष्ट्रीय हित में प्रेरणादायी पहल- गजेन्द्र सिंह खींवसर

आत्म हत्या मुक्ति अभियान बनें जन-अभियान, राष्ट्रीय हित में प्रेरणादायी पहल- गजेन्द्र सिंह खींवसर
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने किया अभियान का समर्थन
विधायक सिद्धि कुमारी रही साथ

खुलासा न्यूज़। आचार्य श्री विजय राज जी म.सा. की प्रेरणा से अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर आत्म हत्या मुक्ति को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत बीकानेर में राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने इस अभियान की सराहना करते हुवे समर्थन किया और कहा कि आज देश में सबसे बडी समस्याओं में से आत्म हत्या ऐसी समस्या है जो पूरे परिवार व समाज के लिए पीड़ादायी होती है। हमें आत्महत्या के कारणों का विश्लेषण कर उन्हें अपने जीवन को जीने की प्रेरणा देने वाला यह अभियान जन अभियान बनें यह मेरी भावना है।

राजस्थान सरकार द्वारा जिला स्तर पर आत्महत्या रोकथाम के लिए केन्द्रों का निर्माण किए जा रहे हैं। इस संस्थान द्वारा काउन्सलिग सेन्टर व शपथ अभियान जैसे प्रयास किए जा रहे हैं जो प्रेरणादायी पहल है। इस अवसर पर बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धि कुमारी ने संकल्प पत्र के बारे बताया कि मैं संकल्प समिति के इस अभियान की प्रशंसा करती हूँ। अवसादग्रसित लोगों को मेडिटेशन, योगा व संकल्प के माध्यम से जीवन को सुरक्षित रखने के इस अभियान से लोग अवसाद मुक्त हुए हैं, एसएफयू संकल्प समिति के राष्ट्रीय संयोजक संजय जैन सांड ने मंत्री व विधायक को अभियान से अवगत करवाया। सांड ने बताया कि इस संकल्प पत्र के माध्यम से अभी तक लाखों लोगों से सम्पर्क कर शपथ दिलवाई गई।

भारत वर्ष के प्रमुख शहरों में काउन्सलिग सेन्टर स्थापित किए जा चुके हैं। राष्ट्रीय समन्वयक विजय बाफना ने  बताया कि आने वालें दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक शपथ,नए काउन्सलिग सेन्टर स्थापित करने व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसकी जानकारी एवं चर्चा माननीय मंत्री महोदय से की गई जिस पर उन्होंने पूर्ण समर्थन व सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड, दीपक पारीक, हिमांशु शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह साथ रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |