
पुलिस से परेशान होकर किया सुसाइड, परिवार पर लाठीचार्ज: शव लेकर थाने पहुंचा पूरा गांव, पुलिस की गाड़ियां तोड़ीं





मध्य प्रदेश (MP) पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर कोटा के खतौली इलाके में ड्राइवर ने मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जहर खाकर सुसाइड कर लिया। बुधवार शाम करीब 4 बजे पीड़ित के परिवार वाले न्याय की मांग करते हुए शव लेकर एमपी के श्योपुर देहात के जलालपुरा चौकी पहुंच गए। चौकी के सामने शव रखकर करीब 1 घंटे तक प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में गांव के करीब 500 लोग शामिल हुए। शाम करीब 5 बजे हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले दोगे। फिर भी भीड़ काबू नहीं हुई तो पुलिस ने भागते लाठियां बरसाईं।
प्रदर्शनकारियों ने भी पत्थर फेंके, जिसमें पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज में महिलाएं व बच्चे चोटिल हुए हैं। मौके पर श्योपुर (MP) के स्थानीय विधायक बाबूलाल झडेल भी पहुंचे। उनकी भी पुलिस से बहस हुई।
परिवार का आरोप है कि मध्य प्रदेश पुलिस ने उनकी एक गाड़ी जब्त कर रखी है। उसे छोड़ने के एवज में रुपए मांग रहे थे। झूठा केस भी बना दिया। सुसाइड से पहले किसान ने सोशल मीडिया पर लिखा- मेरी अर्थी को तब तक मत उठाना। जब तक इंसाफ नहीं मिल जाए। दारू का केस झूठा है।


