
Suicide in Bikaner : युवक ने की आत्महत्या, रो-रोकर परिजनों के हुए बुरे हाल




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। यह वर्तमान जीवनशैली में आ रहे बदलावों का नतीजा है या कुछ और, लेकिन जिंदगी की डोर लगातार कमजोर होती जा रही है। खासकर युवा पीढी डिप्रेशन में आकर अपने जीवन को खत्म करने पर आमदा है। यह एक चिंता का विषय है। ताजा मामला नोखा थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवक ने खेत में बनी झोपड़ी में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कवलीसर गांव स्थित एक खेत में बनी ढाणी में उम्मेदसिंह पुत्र अर्जुनसिंह राजपूत ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि यह घटना दोपहर 2 बजे की है।



