
Suicide in Bikaner : नाराज होकर युवक ने की आत्महत्या, गमगीन माहौल





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आडस बास में वार्ड 25 में 35 वर्षीय युवक बनवारी सारस्वत ने गुरुवार रात अपनी जीवनलीला समाप्त करते हुए घर में ही फांसी खा ली। चार भाइयों में तीसरे नंबर के बनवारी भिवंडी में प्राइवेट नौकरी करते थे। ये घर में पत्नी व तीन बच्चों को बेसहारा कर गए। बनवारी बिलखते हुए एक पुत्री व 2 पुत्रों को छोड़ गए। उनके घर गमगीन माहौल में परिवार का हाल बेहाल है। रिश्तेदारों को खबर लगते ही विश्वास ही नहीं कर पा रहे है और वो इधर-उधर फोन करके सत्यता पता कर रहे है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |